Wednesday, April 16, 2025

अमृतसर के गुमटाला चौकी के पास ब्लास्ट, कोई हताहत नहीं

अमृतसर। अमृतसर के गुमटाला चौकी के पास गुरुवार को एक धमाका हुआ। इस धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। गौरतलब है कि इससे पहले भी अमृतसर के पुलिस स्टेशनों को आतंकवादी गतिविधियों के जरिए निशाना बनाया गया था। इन हमलों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पुलिस स्टेशनों के बाहर तिरपाल लगाने की व्यवस्था की थी, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

लेकिन गुरुवार को गुमटाला पुलिस चौकी को निशाना बनाकर एक और विस्फोट किया गया। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, इस विस्फोट में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। इससे पहले, प‍िछले साल 17 दिसंबर की सुबह अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन में जोरदार धमाका हुआ था। इस धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मंच गया था। हालांकि, इस धमाके में भी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी। अमृतसर पुलिस के मुताबिक इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन में धमाके की यह घटना 17 दिसंबर तड़के 3 बजे की थी।

धमाके के समय थाने में पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ था। स्थानीय निवासी पवन कुमार ने बताया था कि रात में करीब 3.15 बजे बड़े ही तेज धमाके की आवाज आई। धमाका इतनी तेज था कि इसे सुनकर सारे लोग घबरा गए। धमाका जबरदस्त था। लेकिन शुरुआत में यह नहीं पता चल सका कि यह बम जैसी आवाज कहां से आई। उसके बाद लोग अपने-अपने घर चले गए। लेकिन, लोगों में दहशत फैल गई। इसके बाद किसी व्यक्ति ने कहा कि इस्लामाबाद थाने में हमला हो रहा है। तो हम लोगों ने कहा कि यह हमला जैसा तो नहीं लग रहा है क्योंकि आवाज कुछ समय के लिए आई, फिर बंद हो गई। फिर हम लोगों को लगा कि कहीं बम तो नहीं फटा है। हम लोगों को अभी तक नहीं पता है कि यह हमला क्यों हुआ।

यह भी पढ़ें :  साप्ताहिक राशिफल- 14 से 20 अप्रैल 2025 तक
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय