बागपत। क्षेत्र पंचायत के टेंडर को लेकर गुरुवार को बागपत ब्लॉक में हंगामा हुआ है। ब्लॉक प्रमुख पर अपने चहेतों को टेंडर देने का आरोप लगाते हुए यह हंगामा हुआ। ब्लॉक प्रमुख और दूसरे पक्ष के बीच गाली गलौज और हाथापाई तक हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की है।
बता दें कि क्षेत्र पंचायत की बैठक में 23 प्रस्ताव पास किए गए थे जिनके गुरुवार को टेंडर होने थे। गुरुवार सुबह ब्लॉक प्रमुख सुनीता ब्लॉक कार्यालय पहुंची उनके पहुंचते ही टेंडर लेने के लिए ठेकेदार भी पहुंच गए। आरोप है कि ब्लॉक प्रमुख रजिस्टर उठाकर अपने ऑफिस में ले गई इसके बाद ठेकेदारों ने हंगामा शुरू कर दिया।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस के सामने ब्लॉक प्रमुख और ठेकेदारों के बीच खूब कहा सुनी हुई। ब्लॉक प्रमुख पर चहेतों को टेंडर देने के आरोप लगाए गए। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है। हंगामे की सूचना पर डीडीओ भी ब्लॉक पहुंच गए। जिसके बाद मामले को शांत कराया गया।