बिजनौर। बीएसए विभाग में डीसी मिड-डे मील के पद पर कार्यरत राशू चौहान को सर्तकता अधिष्ठान बरेली की टीम ने पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
शिक्षा विभाग में मिड-डे मील की आपूर्ति करने वाली संस्था से एनओसी देने की एवज में रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत मिलने पर सर्तकता अधिष्ठान बरेली टीम ने बुधवार की शाम को राशू चौहान को गिरफ्तार कर लिया। वह बीएसए विभाग में कार्यरत था और उसकी पत्नी आकांक्षा चौहान नूरपुर की ब्लाॅक प्रमुख है।