Monday, November 18, 2024

मुरादाबाद में 110 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में बोर्ड परीक्षाएं शुरू

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं गुरुवार को परीक्षाएं वाइस रिकाडर युक्त सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में में प्रारंभ हो गई। परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों को सघन चेकिंग के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। बोर्ड परीक्षाएं 09 मार्च तक चलेंगी। जनपद में 10वीं और 12वीं के 81690 छात्र-छात्राएं 110 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम देंगे।

जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अरूण कुमार दूबे ने बताया कि मुरादाबाद जनपद में हाईस्कूल के 42772 और इंटरमीडिएट के 38918 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा दो पालियों में सम्पंन होगी। पहली पाली सुबह साढ़े 08 बजे से सुबह 11 बजकर 45 मिनट तक व दूसरी पाली दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजकर 15 मिनट तक होगी।

डीआईओएस ने आगे बताया कि परीक्षा में 110 केंद्र व्यवस्थापक, 110 अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक और 110 सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 05 जोन मजिस्ट्रेट, 06 सचल दल बनाए गए हैं। बोर्ड परीक्षा के लिए 4763 कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी लगाई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के 2940 और बेसिक शिक्षा विभाग के 1823 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई हैं। 47 केंद्रों पर पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। जिले एक संकलन केंद्र के अलावा तीन उप संकलन केंद्र बनाए गए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय