Friday, January 24, 2025

सोने-चांदी के दामों में आया बड़ा उछाल, जानिए कितना है आज का दाम

नई दिल्ली, कल पेश हुए आम बजट से भारतीय सर्राफा बाजार को जबरदस्त उत्साह मिला है। बजट के अगले दिन ही घरेलू सर्राफा बाजार में सोना और चांदी दोनों चमकीली धातुओं ने लंबी छलांग लगाई। सोना आज 779 रुपये उछलकर 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंचता नजर आया। वहीं चांदी 1,805 रुपये की तेजी के साथ 71 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर गया।

 

आज की तेजी के बाद सोना ने एक बार फिर तेजी का नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है। कल सोने का आखिरी बंद भाव 57,910 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था। लेकिन आज की तेजी के बाद सोना 58,689 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। सोने की अलग अलग श्रेणियों में आज 779 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 456 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की तेजी दर्ज की गई।

 

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में आज कारोबारी यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 779 रुपये की तेजी के साथ चढ़ कर 58,689 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत 776 रुपये की उछाल के साथ 58,454 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। जबकि जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में आज 713 रुपये प्रति 10 ग्राम की मजबूती आई।

इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 53,759 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम 584 रुपये तेज होकर 44,017 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई। जबकि 14 कैरेट (585) सोना आज 456 रुपये महंगा होकर 34,333 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।

 

सोने की कीमत के साथ ही चांदी की कीमत में भी आज जोरदार तेजी दर्ज की गई। इस चमकीली धातु ने आज जबरदस्त छलांग लगाते हुए 71 हजार रुपये के स्तर को पार कर लिया। आज के कारोबार में चांदी (999) की कीमत 1,805 रुपये प्रति किलोग्राम की मजबूती के साथ उछल कर 70 हजार रुपये के रेसिस्टेंस को तोड़ते हुए 71 हजार रुपये के स्तर से ऊपर चली गई। आज की उछाल के बाद इस चमकीली धातु की कीमत 71,250 रुपये प्रति किलोग्राम (अस्थाई) के स्तर पर आ गई।

 

बाजार के जानकारों का मानना है कि सोने के लिए घरेलू के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी अनुकूल माहौल बना हुआ है। डॉलर इंडेक्स की कमजोरी और ग्लोबल शेयर मार्केट में बनी अनिश्चितता की वजह से फिलहाल सोना निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। इसके साथ ही दुनिया के कई देशों के केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने का भंडार बढ़ाने के लिए वर्ल्ड गोल्ड मार्केट से की जा रही खरीदारी की वजह से भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की मांग में तेज इजाफा हुआ है। ऐसे में अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो सोना जल्दी ही 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को भी पार कर सकता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!