कानपुर। गुजैनी थाना क्षेत्र में बसंत पेट्रोल पंप के पास स्थित नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति को बुधवार की रात अज्ञात अराजक तत्वों ने खंडित कर दिया। गुरुवार सुबह नेता की मूर्ति खंडित देखा तो आक्रोश व्याप्त हो गया और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह सूचना मिली कि गुजैनी क्षेत्र में स्थित सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति को तोड़ दिया गया है। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम पहुंची और जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और संदिग्ध लोगों के संबंध में जांच शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में अज्ञात अराजक तत्वों के खिलाफ मूर्ति खंडित करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा और दोषी अराजक तत्वों की गिरफ्तारी करके वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।