Monday, April 28, 2025

मेरठ में जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई जिला पंचायत की बोर्ड बैठक

मेरठ। जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी की अध्यक्षता में जिला पंचायत मेरठ की बोर्ड बैठक आहूत की गई। जिला पंचायत क्षेत्रान्तर्गत पशु मेला, पशु बाजार, पशु पैंठो और पशु प्रदर्शनियो को नियंत्रित एवं विनियमित करने हेतु पूर्व प्रचलित उप विधियो में संशोधन, साईनबोर्ड, दीवारो पर लिखाई, होर्डिग एवं पेंटिंग के कार्य, जिला पंचायत की संपत्ति, भूमियों की आय बढाने के उद्देश्य से भिन्न-भिन्न कार्यों के प्रयोगार्थ सार्वजनिक नीलाम कर किराये पर दिये जाने तथा विभिन्न विकास कार्यों को सम्मिलित किये जाने संबंधी प्रस्ताव रखे गये। जिला पंचायत द्वारा प्रस्तुत एजेंडे के छह प्रस्ताव सदन द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकार किये गये।

 

 

[irp cats=”24”]

बैठक में पंचायत सदस्यों द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के समक्ष कचहरी में मल्टी लेवल पार्किंग बनाने, जिला पंचायत सभागार का नाम चौ0 अजित सिंह के नाम पर रखने, हाईटेंशन लाईन को दुरूस्त करवाने, चीनी मिल तथा अन्य फैक्ट्रियो से निकलने वाले दूषित जल व धुंए के निस्तारण की व्यवस्था करवाने सहित अन्य मांगे रखी गयी।

 

 

इस अवसर पर सांसद बिजनौर चंदन चौहान, सांसद मुजफ्फरनगर हरेन्द्र मलिक, सांसद बागपत राजकुमार सांगवान, विधायक सिवालखास गुलाम मौहम्मद, विधायक किठौर शाहिद मंजूर, विधायक सरधना अतुल प्रधान, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, क्षेत्र पंचायत प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, एसपी देहात कमलेश बहादुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय