उधमपुर। तहसील चिनैनी के विनी संगम में बैसाखी मेले के दौरान देविका पर बना पुल ओवरलोड होने के कारण बीच से टूट गया, जिससे उस पर खड़े 62 लोग घायल हो गए है। घायलों को तुरंत सीएचसी अस्पताल चिनैनी ले जाया गया, जहां 20 लोगों को प्राथमिक उपचार देने के बाद उधमपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
तहसील चिनैनी के विनी संगम तट पर शुक्रवार को बैसाखी मेला चल रहा था। देविका पर बनाया गया लोहे के पुल पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई, जो मंदिर में दर्शनों के लिए अपनी बारी के इंतजार में थी। इसी दौरान ओवरलोड होने से पुल बीच में से टूट गया। इससे पुल पर खड़े काफी संख्या में लोग देविका के पानी में जा गिरे। अचानक हुए इस हादसे के कारण वहां पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी तथा खुद राहत कार्य में जुट गए।
कुछ ही समय में प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस प्रशासन के अधिकारी स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। घायलों को बाहर निकालकर सीएचसी चिनैनी ले जाया गया। यहां पर पहले से सतर्क हो चुकी डाॅक्टरों की टीम ने घायलों का उपचार शुरू कर दिया। कुछ घायलों को उपचार के उपरांत छुट्टी भी दे दी गई, जबकि कई घायलों का इलाज सीएचसी में चल रहा है।
चिनैनी अस्पताल में उपचाराधीन घायलों की पहचान विक्की कुमार, रेवा रानी, रवि कुमार, सोहन लाल, बलदेव पुत्र प्रेमू, सुनील कुमार पुत्र हेम राज, राकेश पुत्र ज्ञान चंद, सुरेश सिंह, मुकेश पुत्र रोमाल चंद, नरेंद्र सिंह, वीना देवी पत्नी यशपाल सिंह, रेवा पुत्री सूरम चंद, शूरद्र देवी पत्नी बोध राज, नूसरत पुत्री मोहम्मद फारूक, परतल पुत्री विक्रम चंद, बलूनी, रेनू देवी, सुनील कुमार, मोहम्मद सलीम, चैन सिंह, रक्षकत, रचू देवी, पिंकी पत्नी प्यारा लाल, पोली देवी, शीतू देवी, हरि चंद के रूप में की गई है।
इस हादसे में गंभीर रूप घायल 20 लोगों को बेहतर इलाज के लिए उधमपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। इनकी पहचान बलवान सिंह पुत्र शंकर सिंह निवासी किथर, निखिल पुत्र रमेश कुमार निवासी नगुलता, प्रिया पुत्री हुकम चंद निवासी नगुलता, संजीव पुत्र भूषण निवासी कटवालत, चूनी लाल पुत्र साधू राम निवासी मानतलाई, अशोक कुमार पुत्र जोगिंद्र कुमार, भुगतरयान, रामनगर, रोहित पुत्र बिशन निवासी टंडार, अतरी सुत्र सुभाष चंद्र निवासी सुद्धमहादेव, काजल पुत्री सुभाश चंद्र निवासी सुद्धमहादेव, फूलन देवी पत्नी अर्जुन सिंह निवासी नोती, मीत सिंह पुत्र गोविंद राम निवासी टंडार, विमला देवी पत्नी ओम सिंह निवासी नगुलता, सोहन लाल पुत्र शिव लाल, सुषमा देवी पत्नी सुदेश कुमार निवासी बांई, इश्तिाक पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी करलाह, सुरजीत सिंह पुत्र दलवीर चंद निवासी घंटवाल, जगदीश कुमार पुत्र कृष्ण लाल निवासी कुद, मोहम्मद सलीम अब्दुल मजीद निवासी वप्प, सुदेश कुमारी पत्नी अंग्रेज सिंह निवासी जी. कलान के रूप में की गई है।