मुजफ्फरनगर। सांसद हरेन्द्र मलिक को मुजफ्फर नगर मे CGHS डिस्पेंसरी खुलवाने के लिए एक पत्र सौंपा। जिसमें बीएसएनएल के भारी संख्या में पेन्शनर्स उपस्थित रहे।
इस डिस्पेंसरी के खुल जाने से हजारों केंद्रीय कर्मचारियो, पैरा मेडिकलफोर्स आदि के कर्मचारी,पेन्शनर्स एवं उनके परिजन लाभान्वित होंगे।
सांसद द्वारा मुजफ्फरनगर में CGHS डिस्पेंसरी एवं बीएसएनएल पेन्शन रिवीजन में अपने भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया।
[irp cats=”24”]
इस अवसर पर बीएसएनएल पेन्शनर्स ए के अग्रवाल, आर यू सिंह, रामबीर सिंह, गणेश दत्त शर्मा, जनार्दन शर्मा,ओमकार, कान्ति प्रसाद, घनश्याम सैनी, जयकिशन आदि उपस्थित रहे।