मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया। मायावती ने मुजफ्फरनगर सीट से ओबीसी प्रत्याशी दारा सिंह को उम्मीदवार बनाया है। दारा सिंह प्रजापति ने साल 2009 में मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ा था, इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। बसपा जिलाध्यक्ष सतीश कुमार व अपने प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रेट में डीएम कोर्ट में पर्चा दाखिल करने पहुंचे, बसपा प्रत्याशी दारासिंह प्रजापति ने कहा कि बहन कुमारी मायावती के आशीर्वाद से वह जनता के बीच उनका मत व समर्थन प्राप्त करने के लिये मैदान में उतरे हैं। वह दलितों, पिछडों, वंचितों, अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिये कार्य करेंगे और सभी को साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने कहा कि बहन कुमारी मायावती ने चार बार प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली है और उनके कार्यकाल को लोग आज भी याद करते हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति में जो सुधर बहनजी के समय रहा है, वह फिर कभी प्रदेश में नहीं हो सका है। नामांकन दाखिल करने से पूर्व बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति ने बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी वर्गो को साथ लेकर चलने का संकल्प लिया।