मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर लोकसभा के बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति ने सरधना विधानसभा के ग्राम दौराला में रोड शो करके अपने जनसंपर्क की शुरुआत की, जिसके बाद झिटकरी व भामोरी गांव में काफिले के पहुंचते ही जनता ने फूल-मालाओं से ज़ोरदार स्वागत किया।
रार्धना व अकलपुरा गांव पहुंचते ही लोगों ने ढोल नगाड़े बजाकर दारा सिंह प्रजापति व उनके काफिले का स्वागत किया।
इसके अलावा मंडी चामरण, नाहली, महादेव, चादना,खेड़ा दारा सिंह प्रजापति अपने काफिले के साथ जहां भी पहुंचे जनता दारा सिंह और बहन मायावती जी के समर्थन में ज़ोरदार नारे लगाकर स्वागत किया। हर वर्ग व हर समाज से दारा सिंह प्रजापति को भरपूर सहयोग व समर्थन मिल रहा है।
मुजफ्फरनगर की देवतुल्य जनता से दारा सिंह प्रजापति की अपील है कि 19 अप्रैल को हाथी के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाएं।