शामली। शुक्रवार को शहर के विद्या मंदिरों में बुद्ध पूर्णिमा पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान महात्मा बुद्ध को स्मरण करके उनके द्वारा दी गयी शिक्षा को आत्मसात करने का आहवान किया गया।
शुक्रवार को शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद शर्मा ने महात्मा बुद्ध के चित्र के सम्मुख पुष्पार्चन किया। आचार्य नीटू कश्यप ने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा महात्मा बुद्ध को स्मरण करके उनके द्वारा दी गयी शिक्षा को आत्मसात करने का दिन है। इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ और इसी दिन बौद्ध गया में बोधिवृक्ष के नीचे इन्हे दिव्य ज्ञान प्राप्त हुआ, इसी दिन कुशीनगर में इन्हें महानिर्वाण प्राप्त हुआ। ये अपने पंचशील सिद्धान्तों से समाज में शिक्षा देते थे।
इनके पंचशील सिद्धान्त जैसे हिंसा न करना, चोरी न करना, सत्य बोलना, ब्रहमचर्य का पालन करना, कुटिलता से रहित आज भी समाज में परिवर्तन का वाहक है। महात्मा बुद्ध का दर्शन मानव केन्द्रित है। प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद शर्मा ने महात्मा बुद्ध के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को अपने जीवन मे सफल होने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर मोहर सिंह, पुष्पेन्द्र शर्मा, अरविन्द कुमार, मधुबन शर्मा, ब्रजपाल सिंह, संदीप कुमार, अंकुर कुमार, ललित कुमार, अमन कुमार, आशीष कुमार, रवि कुमार, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।
दूसरी ओर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वंदना सत्र में बुद्ध पूर्णिमा का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार, कुलदीप कुमार एवं शिक्षिका कविता गुप्ता ने किया। बुद्ध पूर्णिमा के महत्व और गौतम बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार ने बालिकाओं को गौतम बुद्ध के सिद्धांतो सत्य, अहिंसा, अस्तेय, अप्रमाद, ब्रह्मचर्य का पालन करने का दृढ़ संकल्प दिलाया। इस अवसर पर संदीप कुमार, मोहित शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार, रवि कुमार, विकास कुमार, अनीता मलिक, मोनिका, सुरभि मित्र आदि उपस्थित रहे।