मुजफ्फरनगर। केक काटने के बहाने बुलाकर दबंगों ने एक युवक को बेरहमी से पीटा है । पांच दबंगों ने लाठी, डंडों से युवक की पिटाई कर दी है। दबंगों की पिटाई से पीडि़त का पैर फ्रेक्चर हो गया है, पीडि़त की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह मामला नई मंडी थाना क्षेत्र के बचन सिंह कॉलोनी का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार थाना नई मंडी क्षेत्र के मौहल्ला बचन सिंह कालोनी निवासी अनुज गुर्जर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक सप्ताह पूर्व उसे एक फोन आया, जिसमें एक युवक ने मौहल्ले के ही उसके दोस्त का हवाला देकर जन्मदिन की पार्टी में केक काटने के बहाने से बुलाकर उसकी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी, जिसमें उसकी एक टांग फ्रेक्चर हो गई।
मारपीट करने वाले पांच दबंग युवकों ने उस पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पिटाई की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस को तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। इस संबंध में मंडी कोतवाली प्रभारी बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि अनुज गुर्जर नाम के युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके आधार पर आरोपी पांच युवकों की तलाश शुरू कर दी है।