मीरजापुर। उत्तर प्रदेश के सबसे पिछड़े हलिया ब्लाॅक के दिन अब बहुरने वाले हैं। 50 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य किया जाएगा। इससे हलिया ब्लाॅक जल्द चमचमाते नजर आएगा।
हलिया ब्लाॅक सभागार में सोमवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से 50 करोड़ रूपये का बजट पास हुआ। बैठक में सबसे पहले महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पेयजल, स्वच्छता, समस्त प्रकार के पेंशन योजना, पंचम राज्य वित्त, केंद्रीय वित्त आयोग योजना, क्षेत्र पंचायत आंगनबाड़ी निर्माण योजना, गोवंश संरक्षण, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य व सिंचाई योजना, ग्रामीण आवास व शौचालय की उपलब्धता, बृहद पौधरोपण व अन्य विषय पर चर्चा हुई।
ब्लाक प्रमुख श्रीदेवी की अध्यक्षता में सांसद प्रतिनिधि धनंजय पांडेय, एससी-एसटी आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मनीराम कोल की उपस्थिति में खंड विकास अधिकारी डाॅ. राजीव कुमार शर्मा ने सदन के मध्य कार्ययोजना प्रस्तुत किया। साथ ही पिछली कार्यवाही पढ़कर सुनाया। कहा कि पिछली कार्ययोजना के तहत आवंटित 30 करोड़ रुपये का कार्य पूर्ण हो गया है।
वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
आगामी सितम्बर माह में आने वाली पेंशन के बारे में बताया कि तीन पेंशन योजना है वृद्धा, विधवा व दिव्यांग। सभी पेंशनर्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर दें। छूटे पेंशनरों को आवेदन के बाद पेंशन सुविधा दी जाएगी। एससी-एसटी आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मनीराम कोल ने कहा कि उत्तर प्रदेश का सबसे पिछड़ा हलिया ब्लाक है। जहां पेंशनरों को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया नहीं मालूम है, उन लोगों को आवेदन प्रक्रिया से अवगत करा योजना से लाभांवित कराएं। सांसद प्रतिनिधि धनंजय पांडेय ने कहा कि क्षेत्र पंचायत बैठक जिला पंचायत व ग्राम पंचायत की कड़ी है। यह महत्वपूर्ण सदन है।
भत्ता न मिलने व आवास कम मिलने का उठाया मुद्दा
क्षेत्र पंचायत सदस्य अवधेश सिंह ने पिछली बार की बैठक का भत्ता न मिलने का मुद्दा उठाया। भैसौड़ गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य आदित्य तिवारी ने गांव में आवास कम मिलने की बात कही। क्षेत्र पंचायत की बैठक में विद्युत विभाग, जल जीवन मिशन एवं वन विभाग के अधिकारी अनुपस्थित थे। जिसका निंदा प्रस्ताव भेजा जाएगा।