मेरठ। हापुड रोड स्थित शास्त्रीनगर एल ब्लाक के कैपिटल अस्पताल में लिफ्ट गिरने से प्रसूता करिश्मा की मौत के मामले में सीएमओ ने प्रबंधक को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा। पांच दिसंबर को किठौर के बहरोडा गांव निवासी सेना के जवान अंकुश मावी की पत्नी करिश्मा ने बच्ची को जन्म दिया था।
मैं किसान का बेटा हूं, मैं कमजोरी नहीं दिखाऊंगा, देश के लिए मर मिट जाऊंगा: जगदीप धनखड़
प्रसव के दो घंटे बाद अस्पताल स्टाफ करिश्मा को लिफ्ट के भूतल पर लेकर जा रहे थे। लिफ्ट के दरवाजे में फंसकर करिश्मा की मौत हो गई। डीएम दीपक मीणा के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार की अध्यक्षता में सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार, डिफ्टी सीएमओ और विद्युत सुरक्षा अधिकारी ने जांच की। कमेटी ने हॉस्पिटल प्रबंधन की लापरवाही के चलते महिला की मौत होना बताकर डीएम को रिपोर्ट सौंप दी। इसमें अस्पताल में नक्शा, रैम्प, सीसीटीवी व बचाव से संंबंधित कोई इंतजाम न होना बताया गया था।
डीएम ने हॉस्पिटल पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि हॉस्पिटल प्रबंधक कपिल देव त्यागी से स्पष्टीकरण मांगा है। सात दिन में जवाब न देने पर लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी।