Sunday, April 27, 2025

यूपी विधानसभा में आज से बजट सत्र शुरू, सपा विधायकों का जोरदार हंगामा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से शुरू हुआ। जैसा कि अपेक्षित था, प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में प्रवेश करने से पहले विपक्ष से अपील की कि वह चर्चा के लिए तैयार हैं और सरकार हर सवाल का तथ्यपूर्ण जवाब देगी। वहीं, सदन के बाहर समाजवादी पार्टी के विधायकों ने महाकुंभ में हुई मौतों के आंकड़े, किसानों के खिलाफ हो रहे अन्याय, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार का घेराव किया।

मुज़फ्फरनगर में युवती के अश्लील फोटो खींचने, ब्लैकमेल करने का आरोप, अदालत से मिली जमानत

[irp cats=”24”]

इस दौरान सपा विधायक अतुल प्रधान जंजीर पहनकर विरोध जताते हुए नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अमेरिका द्वारा मालवाहक यान में लाए गए अपने नागरिकों के लिए न्याय की मांग की। अतुल प्रधान ने कहा कि अमेरिका के इस कृत्य से देश का हर नागरिक अपमानित महसूस कर रहा है और डबल इंजन की सरकार कुछ नहीं कर पा रही है। उन्होंने यह भी कहा, “कभी-कभी इंजन आपस में टकराने में लगे रहते हैं लेकिन अब हिंदुस्तान इस अपमान को सहन नहीं करेगा।”

मुज़फ्फरनगर में मीनाक्षी स्वरूप ने गांधी कॉलोनी लिंक रोड का किया निरीक्षण, सफाई और पानी की निकासी न होने पर भड़की

मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद, जैसे ही राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अभिभाषण पढ़ना शुरू किया, समाजवादी पार्टी के सदस्य नारेबाजी करने लगे। राज्यपाल के पूरे अभिभाषण के दौरान सपा सदस्य लगातार विरोध प्रदर्शन करते रहे। नारेबाजी के बीच राज्यपाल ने करीब 10 मिनट में अपना अभिभाषण पूरा किया और उसके बाद सदन की कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

सपा विधायकों के साथ प्लासियो मॉल पहुंचे अखिलेश यादव, लिखा- रूढ़िवादियों ने बाज़ार को ही बाज़ार में बेच दिया

अतुल प्रधान ने अपनी पोस्ट में एक कविता भी लिखी, जिसमें उन्होंने लिखा: “ग़ुलामी की जंजीर से हथेली फिसलनी चाहिये,

मुफ़लिसी की दशा अब तो बदलनी चाहिये,
कट रही गर्दन तो अफ़सोस काहे का,
बच गयी जो उंगली वो तो हिलनी चाहिये।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय