Tuesday, November 5, 2024

मुज़फ्फरनगर के प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर बोले- किसानों को विपक्ष कर रहा है गुमराह,बिजली मीटर से कोई नुकसान नहीं

मुजफ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर विपक्ष पर जमकर बरसे। इस दौरान पूर्व में पेश किए गए बजट में जन्मी योजनाओं से अवगत कराते हुए विपक्ष के काले कारनामों की भी पोल खोली। वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर राज्य मंत्री उर्जा एवं वैकल्पिक उर्जा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार सोमेंद्र तोमर ने कहा कि यह बजट मील का पत्थर साबित होगा।

उन्होंने कहा कि इस बजट के पेश होने के बाद देश एवं प्रदेश के प्रत्येक वर्ग में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में इस तरह का बजट कभी भी पेश नहीं हो पाया और आगे भी नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि इस बजट में किसान मजदूर एवं युवाओं के लिए हजारों योजनाओं को जन्म दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए आज प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं और जहां पर मेडिकल कॉलेज नहीं खुले हैं वहां पर इस वर्ष में मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि पूर्व में 157 मेडिकल कॉलेज खोले जा चुके हैं और 157 मेडिकल कॉलेज अभी खोले जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि खेल के लिए भी प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा काफी योजनाएं लाई गई है जिसमें महत्वपूर्ण सामग्री खेल विभाग को दी गई है। उन्होंने कहा कि अमृत काल में देश को विकसित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा बजट लाया गया है इस बजट में महिलाओं के लिए भी सैकड़ों योजनाओं को जन्म दिया गया है जिसने महिलाए अपने आप को सशक्त बना सकेंगी और आत्मनिर्भर बन सकेगी।

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में हमारे देश की छवि पड़ोसी देशों में एक भीख मांगने वाले की माफिक थी, उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में यदि हमारे देश का कोई भी मंत्री विदेश जाता था तो विदेशी मंत्री यह सोचते थे कि शायद कुछ मांगने के लिए आया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की छवि को सुधारते हुए विदेशों में भी अपने देश का नाम ऊंचा किया गया है। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश महंगाई के दौर में भी विदेश में जाकर उनकी सहायता करने में सशक्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों की जनता महंगाई की मार को झेल रही है जहां पर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सहायता दी जा रही है ताकि पड़ोसी देशों की जनता महंगाई की मार से बाहर आ सके।

उन्होंने कहा कि पीएम ने इस बजट के माध्यम से पुरानी टैक्स व्यवस्था को खत्म करते हुए मध्य वर्ग के नौकरीपेशा लोगों को ऐतिहासिक तोहफा दिया है। अब नौकरी पेशा लोगों को 7 लाख रुपये सालाना की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। साथ ही, टैक्स स्लैब को  भी घटा कर 5 तक सीमित कर दिया गया है। युवाओं के सपनों को उड़ान देने के लिए पीएम कौशल विकास योजना 4.० की घोषणा सर्वथा स्वागतयोग्य कदम है। बजट में पीएम आवास योजना का बजट बढ़कर 69 हजार करोड़ रुपए कर दिया गया है। पीएम आवास योजना में 66  प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाती है कि मोदी सरकार गरीबों के लिए कितनी संवेदनशील है। सरकार की मदद से आज हमारा युवा वर्ग लोगो को नौकरी देने वाला बना है।

उन्होंने कहा कि पूर्वर्ती सरकारों में अर्थव्यवस्था के तौर पर हमारा देश दसवें स्थान पर था मगर 2014 के बाद हमारा देश एक के बाद एक करके पांचवें स्थान पर आ चुका है जो केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ही संभव हो पाया है। वही देश के अन्नदाता को इस बजट में काफी फायदा दिया है जिसमें किसान खेती करने के लिए एवं उपकरण खरीदने के लिए बीस लाख करोड़ की योजनाओं का लाभ दिया गया है। इस योजना का लाभ लेने के बाद किसान अपने सभी कार्य पूरा कर सकते हैं।

वही विभिन्न मांगों को लेकर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में अन्नदाताओं के चल रहे धरने को लेकर कहा कि यह सब विपक्ष की चाल है जो किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर सत्ताधारियों पर निशाना लगा रही है।उन्होंने कहा कि इस प्रकार के धरना प्रदर्शन कर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की छवि को खराब तो नहीं कर पाएगा, मगर विपक्ष अपनी छवि को जरूर खराब कर रहा है।

उन्होंने कहा कि किसानों के गन्ने का मूल्य भी पार्टी हाईकमान द्वारा जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा। वहीं उन्होंने किसानों की नलकूपों पर मीटर लगाने के मामले को लेकर कहा कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा जनता के बीच भ्रामकता फैलाई जा रही है मगर ऐसा कुछ नहीं है।उन्होंने कहा कि मीटर लगने से किसानों को डरने की ज़रुरत नहीं है ये केवल बिजली उपयोग का पता लगाने के लिए लगाए जा रहे है।

उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी के बारे में भली-भांति जानती है एवं उनके विकास कार्यों से भी अनजान नहीं है यही कारण है कि जनता 2014 के बाद से भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में लेकर आने का कार्य कर रही है।

भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास की तर्ज पर कार्य कर जनता के हित के बारे में सोचती है। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश एवं प्रदेश में हाईवे एवं सड़कों का जाल बिछाया जा चुका है जिससे हमारे कनेक्टिविटी पहले से बहुत अच्छी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में सो किलोमीटर का रास्ता तय करने में छह से आठ घंटे लगा करते थे मगर आज सो किलोमीटर का रास्ता तय करने में केवल डेढ़ से दो घंटे लगते है।

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला प्रभारी सतेंद्र सिसौदिया,नितिन मलिक,सुषमा पुंडीर, संजय अग्रवाल, शुभम बंसल आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय