Tuesday, April 8, 2025

हरदोई में बस ने कार को मारी टक्कर, पांच लोगों की मौत, चार घायल

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदाेई जिले के मल्लावां कस्बा में गौरी चौराहा के पास तेज रफ्तार निजी बस ने रविवार देररात एक कार को टक्कर मार दी। कार सवार पांच बारातियों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने शाेक संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियाें काे राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिए।

संभल ​जामा मस्जिद विवाद में आगजनी व फायरिंग, 3 की मौत, CO अनुज चौधरी सहित कई पुलिसकर्मी घायल

मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के खेरवा गांव निवासी नरेश चंद्र ने पुलिस को हादसे की सूचना दी कि उनके रिश्तेदार कार से कानपुर के थाना चौबेपुर के गांव गबड़हा में स्थित संतोष पैलेस में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। देर रात समारोह से वापस घर लौटते समय मल्लावां के गौरी चौराहा के पास रात करीब साढ़े ग्यारह बजे तेज रफ्तार बस ने कार में सामने से टक्कर मार दी।

 

मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में किसको कहाँ कितने वोट पड़े, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

 

इससे कार में सवार माधौगंज थाना क्षेत्र के सेउदही गांव निवासी सीमा देवी, प्रतिभा, प्रतिभा देवी, माधौगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला गौरी नगर कुरसठ निवासी रामलली और शुभम की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार मल्लावां कोतवाली के बांसा गांव निवासी विमला, माधौगंज थाना क्षेत्र के सेउढ़ई के बच्चे केशव, शौर्य और अजिग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए मल्लावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से सोमवार की सुबह लखनऊ रेफर कर दिया गया है। मल्लावां कोतवाल अनिल सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय