Monday, December 23, 2024

अगले साल के अंत तक यूपी की सड़कें होंगी अमेरिका की तरह: गडकरी

बलिया-केंद्रीय सड़़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को दावा किया कि 2024 के अंत तक उत्तर प्रदेश की सड़कें अमेरिका की चमचमाती सड़कों की तरह दिखेंगी।

जिले के चितबड़ागांव कस्बे में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे समेत 6500 करोड़ रूपये के निवेश से सात राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए श्री गडकरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2014 से पहले सड़कें खस्ताहाल थीं।

केंद्र की सत्ता में आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने सड़कों के निर्माण और मरम्मत का काम युद्धस्तर पर चलाया। 2014 में उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग 7643 किलोमीटर थे। वर्ष 2023 में यह आंकड़ा बढ़कर 13 हजार किलोमीटर हो गया है। उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2024 के आखिर तक उत्तर प्रदेश की सड़कें अमेरिका के जैसे होंगी ।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तस्वीर सड़कों के विकास से ही बदलेगी और यह प्रदेश विकास के मामले में देश में अग्रणी राज्य के तौर पर उभरेगा। वह इसके लिए पूरी कोशिश करेंगे । उत्तर प्रदेश में गांव व गरीब सुखी होंगे । नौजवानों को भी रोजगार मिलेगा।

पूर्वांचल के किसानों को अन्नदाता से ऊर्जादाता बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि हम ऐसा चाहते हैं कि किसान अन्न दाता के साथ ही ऊर्जा दाता बने तथा ऊर्जा के निर्यात में उत्तर प्रदेश की प्रमुख भूमिका हो ।

श्री गडकरी ने केंद्र की मोदी सरकार के विकास कार्यों की वकालत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश मे एनएचआई की तरफ से दो लाख 80 हजार करोड़ रुपये के कार्यों की शुरुआत हुई है । वर्ष 2014 से 2023 तक 80 हजार करोड़ रुपये की लागत से पांच हजार किलोमीटर के कार्य पूर्ण हुए हैं । वर्ष 2023 से 2024 तक एक लाख करोड़ की लागत से तीन हजार किलोमीटर के कार्य पूरे किए जाएंगे । वर्ष 2024 तक फिर से एक लाख करोड़ के कार्य होंगे ।

उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि “ मैं झूठे आश्वासन नही देता। जो कहूंगा ,काम करके दूंगा । मीडिया उनकी हर बात रिकार्ड कर ले । एक भी काम नही हुआ तो ब्रेकिंग न्यूज चलाए ।”

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा के आग्रह पर 840 करोड़ की लागत से गाजीपुर जिले में सैदपुर-मरदह मार्ग बनेगा। 22 हजार करोड़ से बनारस से कोलकाता तक सिक्स लेन मार्ग बन रहा है। पूर्वांचल में इकोनॉमिक कारीडोर से मिनरल्स और खनिज के कारोबार में प्रगति होगी। यहां के अन्नदाता किसानों में उर्जादाता बनने की भरपूर क्षमता है। हम ऐसा कर के दिखाएंगे। कहा कि पांच हजार करोड़ की लागत से अयोध्या में राम वन गमन मार्ग बना रहे हैं ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय