भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज (मंगलवार को) मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक आयोजित होगी, जिसमें सभी कैबिनेट मंत्री उपस्थित रहेंगे। बैठक में तबादला नीति समेत कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है। इस बार समय में बदलाव भी किया गया है।
जानकारी के अनुसार, इस बार मंत्रि-परिषद की बैठक दोपहर तीन बजे बुलाई गई है। जिसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। बैठक में तबादला नीति को मंजूरी मिल सकती है।
कार्यस्थल से अन्यत्र जाने वाले सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए तबादला नीति का प्रस्ताव तैयार हो गया है। यह प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में लाया जाएगा। कैबिनेट की मंजूरी के बाद पांच सितंबर तक 15 दिन के लिए तबादलों से बैन हट जाएगा।