Saturday, November 23, 2024

मेरठ में केबल ऑपरेटरों का आंदोलन जारी, कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

मेरठ। केबल टीवी पर एनटीओ-3 और ट्राई द्वारा पैसे बढ़ाने के विरोध में मेरठ में केबल ऑपरेटरों का आंदोलन जारी है। बुधवार को केबल ऑपरेटरों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देकर केबल टीवी नेटवर्क पर बढ़ाई गई दरों को वापस लेने की मांग की।

मेरठ में केबल ऑपरेशन एसोसिएशन के बैनर तले कई दिन से केबल ऑपरेटर हड़ताल पर हैं। इस कारण से लोग अपने पसंदीदा चैनल नहीं देख पा रहे हैं। मेरठ में मेंशन केबल नेटवर्क, मेरठ डेन गैलेक्सी केबल नेटवर्क से हजारों लोग जुड़े हुए हैं। बुधवार को केबल ऑपरेटरों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि एनटीओ-3 और ट्राई द्वारा केबल की दरों में बढ़ोतरी होने से उनकी रोजी-रोटी पर संकट मंडरा रहा है। उन्होंने कोरोना के समय भी मेरठ की जनता को केबल टीवी की सर्विस देकर जनता का मनोरंजन कराया था।

संकट के समय में जनता को मनोरंजन की सुविधा देने के चलते कोरोना के कारण कई केबल ऑपरेटरों की मौत भी हो चुकी है। केबल चलाकर ही वह अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं, लेकिन केबल टीवी पर पैसे बढ़ने से उनके रोजगार पर संकट खड़ा हो गया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि मेरठ की जनता केबल टीवी की बढ़ी दरों के कारण अपने कनेक्शन कटवा रही है। अगर बढ़ी दरों को कम नहीं किया गया तो केबल ऑपरेटर अपने बच्चों का पालन-पोषण नहीं कर पाएंगे।

उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देकर इन बढ़ी दरों को वापस लेने की मांग की। इस अवसर पर पप्पू शोभापुर, कांति प्रसाद, सारिक, दानिश, इनाम और संजय आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय