गाजियाबाद। होली के नजदीक आते ही जिले में मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ 13 मार्च तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान जनपद में स्थित निर्माण इकाई,रिलेबलर,पैकर, कोल्ड स्टोरेज, भण्डारण गृहों इत्यादी के अलावा मण्डियों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
मुजफ्फरनगर में एसएसपी ने किया बड़ा फेरबदल, राजू कुमार साव बने सीओ सिटी
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा गठित दल द्वारा साहिबाबाद रोड, गोविन्दपुरम, रामनगर,आरडीसी राजनगर से सूजी, बेसन नमकीन, पनीर, रिफाइण्ड पाम ऑयल, अज्ञात खाद्य पदार्थ, दूध और मावा का नमूना लिया गया। इस दौरान मौके पर 120 किग्रा पनीर जिसकी कीमत 26,400 रुपये बताई गई, नष्ट करा दिया गया। इसके अलावा किराना कार्ट प्रालि (जेप्टो) वसुन्धरा गाजियाबाद के प्रतिष्ठान से गुजिया, दूध, समोसा,बेसन, पापड़ हरी चटनी का नमूना लिया गया। विशेष अभियान के दौरान अभी तक कुल-76 नमूनें लिए गए हैं।
मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टर ट्राली का ट्रक से हुआ एक्सीडेंट, नौजवान जनता दल के जिला अध्यक्ष का था ट्रक
सभी संग्रहित किए गए नमूने क्षेत्रीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला, उप्र को भेज दिए गए हैं। जहाँ से जाँच रिर्पोट प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। विशेष अभियान के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारियों में विजय कुमार, मीरा सिंह, जयपाल सिंह, निधि रानी, मोहित कुमार, देवांश चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे। अरविन्द कुमार यादव, सहायक आयुक्त (खाद्य)-द्वितीय, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि लिए गए नमूनों को जाँच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया है। विशेष अभियान अभी जारी रहेगा।