बागपत। जीवन में ऐसे लम्हे बहुत कम समय के लिए आते हैं, जिन्हें कैद करके व्यक्ति खुद को गौरान्वित महसूस करता है और कैद न करके पछताता है। जी हा ऐसे ही यादगार व संजोकर रखने वाले ये लम्हे उद्यमियों व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच खेली गई गुलाल व फूलों की होली के रहे। सभी ने मिलकर जीवन में कभी भी न भूलने वाली होली खेली। जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों का अपनत्व देखते ही बनता था, जो पूरे कार्यक्रम की रौनक रहे।
मुज़फ़्फ़रनगर में परीक्षा देकर वापस लौट रहे छात्र के साथ दबंग युवकों ने की मारपीट
बागपत के औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्रशासनिक भवन में आयोजित आपसी भाई चारे और प्रेम के इस महापर्व होली मिलन समारोह का यह कार्यक्रम बागपत इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में सफलताओं के साथ सम्पन्न हुआ। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में डीएम अस्मिता लाल के अलावा सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने उद्यमियों एवं वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश गोयल, महामंत्री अश्विनी शर्मा, उपाध्यक्ष संजीव गोस्वामी, आशीष जैन, अमितांशु अग्रवाल, सचिव भगवान दास शर्मा, कोषाध्यक्ष लोकेश कुमार, संयुक्त सचिव दीपक मुखीजा, राहुल गोयल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, नावेद आल इंडिया फ्लेक्सिबल पैकेजिंग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं ओशो ग्रुप के मालिक प्रदीप गुप्ता आदि के साथ फूलों की होली खेली। वहीं बुराई पर अच्छाई की विजय के इस पर्व की गुलाल लगाकर हार्दिक बधाई दी। घंटो तक चला यह होली मिलन अविस्मरणीय बन गया। जिसे हर कोई कैमरे में कैद करने को उतावला था।
मुज़फ्फरनगर में डुंडी घाट पर पुल बनवाने के प्रयासों मे जुटे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल
कार्यक्रम में उपस्थित ओशो ग्रुप के मालिक एवं आल इंडिया फ्लेक्सिबल पेजेजिंग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा कि बागपत इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित होली मिलन मंगल समारोह यादगार कार्यक्रम बन गया। इसके लिए वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी ने जबरदस्त मेहनत की। इस कार्यक्रम
की बिना देखे कल्पना भी करना संभव नहीं है। हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुए होली मिलन के इस कार्यक्रम में जो उमंग थी वो देखने लायक थी। सभी अधिकारी चाहे जिलाधिकारी हो, मुख्य विकास अधिकारी हो, यूपीसीडा का पूरा स्टाफ हो या अर्चना मैडम या विनीता मैडम सभी होली की मस्ती में कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे। जिलाधिकारी तो अपने व्यस्तम समय से जब उनकी वीसी चल रही थी, तब समय निकालकर आई और इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
उन्होंने कलाकारों, उद्यमियों एवं महिला अधिकारियों के बीच फूलों को होली भी खेली। सभी ने कार्यक्रम की सभी व्यवस्था की बहुत तारीफ की। टेंट, खाने पीने का कार्य, इवेंट का प्रोग्राम, सुन्दर गिफ्ट ने मुझे ही नहीं बल्कि सभी मेहमानों को अकल्पनीय रूप से प्रभावित किया। सभी मेहमानों ने सपरिवार सांस्क्रतिक प्रस्तुति, सुमुधुर लोकनृत्य, दिल्ली से आये कलाकारों के गाने, दिल्ली की चाट, ठंडाई एवं पुरानी दिल्ली के भोजन का स्वाद लिया और सराहा। इस महान कार्य के लिए मै सभी प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों को ह्रदय की गहराइयों से बधाई देता हूँ और कामना करता हूँ कि भविष्य में भी एसोसियेशन न भूलने वाले इसी प्रकार से कार्य करती रहेंगी। प्रदीप गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद भी दिया है। गुप्ता ने अच्छे आयोजन के लिए 10 हज़ार 200 रुपये प्रोत्साहन राशि भी दी।