Friday, May 16, 2025

मुजफ्फरनगर में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च, आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

मुजफ्फरनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में रोष है। इसी क्रम में मुजफ्फरनगर में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने शिव चौक पर कैंडल मार्च निकाल कर हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की और सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की।

नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे ने पत्नी को मारी गोली, दूसरे व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था

कैंडल मार्च का नेतृत्व हिंदू युवा वाहिनी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रहलाद पाहुजा ने किया। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने धर्म पूछकर निर्दोष पर्यटकों की हत्या की है, जो अत्यंत निंदनीय और अमानवीय कृत्य है। पाहुजा ने केंद्र सरकार से मांग की कि इस हमले में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा दिया जाए और पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई हो।

प्रहलाद पाहुजा ने कहा, “पुलवामा हमले के समय देश ने सहनशीलता दिखाई थी, लेकिन अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान की ‘सर्जरी’ की जाए। सिर्फ सर्जिकल स्ट्राइक से बात नहीं बनेगी, हमें POK को भारत में मिलाकर ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देनी होगी।”

हिंदू युवा वाहिनी ने इस दौरान सरकार से पाकिस्तान से सभी प्रकार के संबंध समाप्त करने और आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने की मांग की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे और शांति एवं एकजुटता का संदेश देते हुए मोमबत्तियां जलाई गईं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय