Tuesday, December 24, 2024

मुज़फ्फरनगर के एसएसपी समेत 11 ज़िलों के कप्तान हटे, संजीव सुमन नये एसएसपी आए, विनीत जायसवाल लखनऊ अटैच

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन ने आज  22 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं, जिसमें मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को डीजीपी आफिस से संबद्ध करते हुए लखीमपुर खीरी के एसपी संजीव सुमन को मुजफ्फरनगर का एसएसपी बनाया गया है, जबकि गणेश प्रसाद साहा को लखीमपुर खीरी का पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है। सौरभ दीक्षित को कासगंज का एसपी बनाया गया है। अभिषेक वर्मा को हापुड़ का एसपी बनाया गया है। विनोद कुमार को मैनपुरी का एसपी बनाया है। केशव कुमार को बलरामपुर का पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है। इसके अलावा कासगंज के एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति को एसपी कानपुर देहात बनाया गया है। दीपक भूकर को हापुड से डीसीपी प्रयागराज कमिश्ररेट, संजय कुमार को एसएसपी इटावा, सत्यजीत कुमार गुप्ता को एसपी संतकबीर नगर, प्राची सिंह को एसपी श्रावस्ती, इराज राजा को पुलिस अधीक्षक जालौन, सोनम कुमार को डीसीपी आगरा कमिश्ररेट, राजेश सक्सेना को सेनानायक 25वीं बटालियन पीएसी रायबरेली, हेमंत कुटियाल को पुलिस अधीक्षक यूपी विशेष रेंज सुरक्षा बटालियन, अरविंद कुमार मौर्य को पुलिस अधीक्षक यातायात निदेशालय, अनिरूद्ध कुमार को एसपी आरए मेरठ बनाया गया है, जबकि मुजफ्फरनगर के एसएसपी विनीत जायसवाल को प्रतीक्षा सूची में डालते हुए डीजीपी मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। कमलेश कुमार दीक्षित को मैनपुरी से हटाकर डीजीपी मुख्यालय, जयप्रकाश सिंह को इटावा से हटाकर डीजीपी मुख्यालय, सुनीति को एसपी कानपुर देहात के पद से हटाकर डीजीपी मुख्यालय व रवि कुमार को एसपी जालौन के पद से हटाकर डीसीपी कमिश्ररेट गाजियाबाद में तैनाती दी गई है।
आईपीएस संजीव सुमन को पहली बार मुजफ्फरनगर जैसे बड़े जिले का पुलिस कप्तान बनाकर भेजा गया है। वर्ष 2014 बैच के आईपीएस संजीव सुमन एसपी लखीमपुर खीरी के पद पर तैनात थे। वह मूल रूप से बिहार के खगडिय़ा जिले के रहने वाले हैं। संजीव सुमन ने कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई करने के बाद यूपीएससी की परीक्षा पास की और आईपीएस अधिकारी बने। आईपीएस संजीव सुमन की पहली तैनाती बतौर एएसपी बागपत में दिसंबर 2016 से अप्रैल 2018 के बीच हुई। संजीव सुमन को कानपुर के एडिशनल एसपी वेस्ट का चार्ज मिला और वह इस पद पर अप्रैल 2018 से 31 अक्टूबर 2019  तक रहे। बतौर कप्तान संजीव सुमन को पहली पोस्टिंग हापुड़ जिले में मिली। संजीव सुमन हापुड़ में अक्टूबर 2019 से 1 दिसंबर 2020 तक एसपी रहे, फिर लखनऊ में डीसीपी पूर्वी बनाए गए। इसके अलावा 1 दिसंबर 2020 से 10 नवंबर 2021 तक संजीव सुमन डीसीपी ईस्ट रहे। 3 अक्टूबर 2021 में लखीमपुर में हुई हिंसा के बाद लापरवाही बरतने पर हटाए गए एसपी विजय ढुल की जगह पर सरकार ने संजीव सुमन को 11 नवंबर 2021 को एसपी लखीमपुर खीरी के पद पर तैनात किया। संजीव सुमन को एसएसपी के रूप में मुजफ्फरनगर में पहली तैनाती मिली है। दूसरी ओर विनीत जायसवाल अपने छह माह के कार्यकाल में काफी लोकप्रिय रहे और अपराध नियंत्रण करने की हरसंभव कोशिश की, जिसमें काफी हद तक कामयाब भी रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय