आगरा- उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के डौकी इलाके में गुरुवार सुबह स्कूल बस के इंतजार में सड़क किनारे खड़े बच्चों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। इनमें से तीन बच्चों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह आठ बजे डौकी के गांव बास महापत में बच्चे सड़क किनारे खड़े होकर स्कूल बस का इंतजार कर रहे थे कि तभी फतेहाबाद रोड की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने छह बच्चों को रौंद दिया। कुछ बच्चों ने सड़क किनारे भागकर जान बचाई।
बच्चों ने गांव में जाकर परिवारीजनोंं को बताया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने रोड पर जाम लगा दिया। एसीपी फतेहाबाद सौरभ सिंह ने बताया कि हादसे में तीन बच्चों की मृत्यु हुई है। तीन को हास्पिटल में भर्ती करा दिया है। ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें कि ये हादसा आगरा के डौकी थाना इलाके के बांसमहापत गांव में गुरुवार की सुबह तब हुआ, जब बच्चे अपने घर से स्कूल जाने के लिए बस स्टॉप पर खड़े बस का इंतजार कर रहे थे। इतने में फतेहाबाद की तरह से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित नेक्सन कार बच्चों को रौंदते हुए निकल गई। 6 बच्चे कार की जद में आ गए। वहीं टक्कर के बाद कार भी कुछ दूर आगे जाकर सड़क पर लगे एक बोर्ड से टकराकर रुक गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे के बाद बच्चों के टिफिन और स्कूल बैग 10 से 15 फीट दूर तक पड़े मिले।
हादसे के बाद तुरंत घायल बच्चों को शांति मांगलिक और SR हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां तीन बच्चों आर्यन (12), प्रज्ञा (9) और दीप्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तीन बच्चों का इलाज चल रहा है। सभी बच्चे चचेरे भाई-बहन हैं। घायल बच्चों के नाम गुंजन, नमन और लावन्या हैं।