देहरादून। जनपद देहरादून के चकराता क्षेत्र में गुरुवार को एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और वाहन में फंसे सभी आठ घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला और उनकी जान बचाई। ये सभी हरियाणा के रहने वाले हैं। चकराता थाना पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचित किया कि एक वाहन खाई में गिर गया है और तत्काल रेस्क्यू टीम की जरूरत है।
मुज़फ्फरनगर में विधायक ने कराई 22 करोड़ की दो सड़क मंजूर, इलाके में पूर्ण विकास कराने का किया दावा
सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम एडिशनल उप निरीक्षक मनीष चौहान के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची।टीम ने गहरी खाई में उतरकर त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी घायलों को स्ट्रेचर के माध्यम से बाहर निकाला। घायलों को वैकल्पिक मार्ग से मुख्य सड़क तक पहुंचाया गया और एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया।घायलों में माधव (7), कशिश (चार माह), अवव्या (चार माह), स्मरण (15), रजत (29), ईशा (23), अमित (35), दिव्या (26) सभी निवासी यमुनानगर हरियाणा हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है और डॉक्टरों के अनुसार सभी की स्थिति अब स्थिर है।
मुज़फ्फरनगर में नया साल मनाकर आ रहे बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत
चेतावनी और अपीलपुलिस प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि पहाड़ी मार्गों पर यात्रा करते समय गति पर नियंत्रण रखें और सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं। इस तरह के हादसे अक्सर मौसम और मार्ग की स्थिति को नजरअंदाज करने के कारण होते हैं।