मुजफ्फरनगर। जागाहेडी टोल प्लाजा पर स्टंटबाजी कर रहे एक दर्जन कार सवारों ने विरोध करने पर टोलकर्मियों व एक ट्रक चालक के साथ मारपीट कर दी, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक कार सवार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके साथी वहां से भाग गए, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि बीती शाम मुजफ्फरनगर-शामली रोड पर स्थित जागाहेडी टोल प्लाजा के पास 10 -15 लडके स्विफ्ट गाडी से स्टंटबाजी कर रहे थे तथा टोल के आस-पास चक्कर काट रहे थे, टोल कर्मचारियों द्वारा जब उन्हे रोका गया, तो उनके साथ गाली-गलौच व दुर्व्यवहार किया गया तथा 1 ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट करने की सूचना थाना तितावी पुलिस को प्राप्त हुई। सूचना पर थाना तितावी पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर 1 युवक को गाडी के साथ हिरासत में ले लिया तथा अन्य युवक मौके से फरार हो गये थे। थाना तितावी पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज कर फरार कार सवारों की तलाश शुरू कर दी है।
इस संबंध में सीओ फुगाना सन्तप्रसाद उपाध्याय ने बताया कि जागाहेडी टोल प्लाजा पर स्टंटबाजी कर रहे कार सवारों में से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके साथी वहां से भाग गए्र सीओ ने बताया कि हिरासत में लिये गये युवक की कार भी सीज कर दी गई और उससे पूछताछ के आधार पर गांव काजीखेडा निवासी कुनाल, आशीष, तितावी निवासी आरजू, सागर, लव समेत 15 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी आरोपियों की तलाश तितावी पुलिस कर रही है।