Friday, April 25, 2025

दी गुड खांडसारी एसो. के चुनाव में संजय मित्तल गुट की शानदार जीत, अंचित मित्तल गुट को मिली करारी हार

बिकवाल पक्ष के सभी 15 सदस्य संजय मित्तल गुट से ही जीते, खरीददार पक्ष में भी रहा दबदबा

मुजफ्फरनगर। दी गुड़ खाण्डसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के चुनाव में आज नवीन मंडी स्थल पर मतदान के पश्चात मतगणना हुई, जिसमें संजय मित्तल व उनके सहयोगियों की शानदार जीत हुई, दूसरे गुट के व्यापारी नेता व भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अंचित मित्तल, संजय मिश्रा व जितेंद्र कुच्छल को करारी हार का सामना करना पड़ा है।

छब्बीस साल बाद मतपत्रों के जरिये हुए दि गुड खाण्डसारी मर्चेन्ट एसोसिएशन के चुनाव में संजय मित्तल ग्रुप की ओर से बिकवाल वर्ग के 15 सदस्य जीते हैं, जबकि संजय मिश्रा, अंचिल मित्तल, जितेन्द्र कुच्छल व श्याम सिंह सैनी का पत्ता साफ हो गया है। एशिया की प्रसिद्ध गुड मंडी के रूप में विख्यात दि गुड खाण्डसारी ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के आज चुनाव हुए। इन चुनाव में मतगणना के पश्चात नवीन मंडी स्थल में संजय मित्तल गुट के बिकवाल पक्ष के सभी पंद्रह सदस्य जीत गए हैं, जबकि अंचित मित्तल, संजय मिश्रा व जितेंद्र कुच्छल को करारी हार का सामना करना पड़ा है। खरीददार पक्ष में भी संजय मित्तल गुट का ही पलड़ा भारी रहा है।

[irp cats=”24”]

इस दौरान वरिष्ठ व्यापारी हरिशंकर मुंदडा, उद्यमी एवं व्यापारी राकेश बिंदल, अंबरीश गोयल, हरिशंकर तायल, पप्पू भाई जैन, भूषण लाल सिंघल, अशोक कुमार गोयल नरेश गोयल महेश चौहान आदि व्यापारियों ने संजय मित्तल गुट को जीतने पर बधाई दी।

इस अवसर पर सुनील जैन, सुरेशचंद, निकेत गोयल, सुरेंद्र कुमार, प्रमोद जैन, सुदेश जैन, भारत भूषण, मनमोहन, राजेश गोयल, अनुज सिंगल, पुलकित गुप्ता, संजय जैन, सुनील कुमार, सुनील मोगा, नवीन कुमार, सुधनतम जैन, सचिन गोयल, रविंद्र कुमार, निकुंज बंसल, विनोद गर्ग, बृजगोपाल छारिया, अजय अग्रवाल,आशु गुप्ता, नितिन सिंगला, नितिन संगल, राकेश कुमार, सचिन कुमार, संजीव शर्मा, विजय कुमार, मनोज कुमार, बृजभूषण बिट्टू, रोबिन कुमार, चंद्रजीत राठी, अजमेर जैन, विष्णु मुंदडा, अतुल मुंधडा, अमन कुमार, नमन कुमार, पुनीत जैन, महेश कुमार, सरदार अर्मीन सिंह, तुषार गर्ग, चिन्मय मित्तल, सौरभ कुमार, पुरुषोत्तम, विशाल कालरा, रजनीश गोयल, विवेक गोयल, आशीष गर्ग, श्याम सुंदर, मुकेश गोयल, संदीप गुप्ता, राजेंद्र सिंघल भी मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय