Monday, May 12, 2025

सपा विधायक अतुल प्रधान समेत 16 के खिलाफ बैरियर तोड़ने व पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करने पर मुकदमा दर्ज

 

बागपत। मेरठ के सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान समेत 16 लोगों के खिलाफ पुलिस ने बैरियर तोड़ने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सहारनपुर में आयोजित गौरव यात्रा में जाने से रोकने पर बैरियर तोड़ पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की और अभद्रता करने के मामले में सपा विधायक अतुल प्रधान और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी ने विधायक समेत 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

 

बागपत कोतवाली प्रभारी मगनवीर सिंह गिल ने बताया कि सहारनपुर के नुकुड़ थाना क्षेत्र के फंदपुरी गांव में गुर्जर समाज द्वारा 29 मई को गौरव यात्रा का आयोजन किया गया था। इसको लेकर गुर्जर व राजपूत समाज में टकराव की स्थिति बन गई थी। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सहारनपुर डीएम व एसएसपी ने पड़ोसी जनपदों के अफसरों को पत्र जारी कर अवगत कराया था कि यात्रा में शामिल होने के लिए आने वाले लोगों को अनुरोध कर रोका जाए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय