Wednesday, April 2, 2025

शाहजहांपुर में हाईवे जाम कर पुलिस पर हमला, 31 ग्रामीणों पर केस दर्ज

शाहजहांपुर। थाना कांट क्षेत्र में हाईवे जाम करने और पुलिस तथा रोडवेज बस पर पथराव व हमला करने वाले 31 ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।

थाना कांट क्षेत्र गांव जरावन निवासी कृष्णपाल उर्फ केपी यादव बीते बुधवार को अपने साथी भानपुर निवासी विकास के साथ बाइक से भानपुर जा रहे थे। भानपुर गन्ना खरीद सेंटर के पास सामने से आ रही गन्ने से लदी अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में कृष्णपाल की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि विकास घायल हो गया था।

वहीं दूसरी तरफ घटना से आक्रोशित ग्रामीण ने कांट-शाहजहांपुर हाइवे पर जरावन मोड़ के पास हाइवे पर ट्रैक्टर ट्राली को खड़ा कर दिया और हाइवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची कांट पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया और पंचनामे की कार्यवाही करना चाहा। लेकिन शव को लेकर ग्रामीणों व पुलिस के बीच झड़प हो।

फिर क्या था, ग्रामीणों ने पुलिस टीम व जाम में फंसी रोडवेज बस पर पथराव कर दिया। जिस कारण बस में सवार यात्रियों व अन्य वाहन चालकों में अफरा तफरी मच गई। जिसपर पुलिस को मजबूरन लाठियां भांजनी पड़ी।

पथराव व लाठी चार्ज में जहां कुछ ग्रामीण घायल हो गए तो वहीं, दरोगा देशपाल सिंह व सुनील कुमार तथा सिपाही शुभम सिंह, विक्रांत मलिक और दीपांशु बड़गोती घायल हो गए।

प्रभारी निरीक्षक ने आज बताया कि बीती देर रात उपनिरिक्षक संत कुमार राठी की तहरीर पर बीती देर रात 31 लोगो के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस टीम पर हमला करने, सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इसमें जरावन गांव निवासी अमन, सत्यपाल,सत्यप्रकाश, शिवेंद्र, अंकित, इंद्रपाल, जंडैल, भूपेंद्र, कौशल, पवन, अनुज, वीरेंद्र, अजय, विकास, शुभकरन व हरवीर को नामजद कराए गए हैं, जबकि 15 अज्ञात लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अज्ञात आरोपियों को चिन्हित कराया जा रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय