बरेली ( उत्तर प्रदेश )। उत्तर प्रदेश के बरेली में सांप्रदायिक भड़काऊ पोस्ट करने पर हाफिजगंज थाना पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ सोमवार सुबह मामला दर्ज किया । पुलिस ने सभी आरोपियों के यहां दबिश दी लेकिन वह फरार हो गये हैं।
एसपी ग्रामीण बरेली राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि साइबर सेल बरेली ट्विटर माध्यम से एक वीडियो क्लिपिंग थाना हाफिजगंज की पुलिस को भेजी गयी थी। उसका थाने में अवलोकन किया गया, वीडियो क्लिपिंग में मोहर्रम का मातम निकल रहा है, नाजिम रजा नामक व्यक्ति द्वारा वीडियो के ऊपर लिखा है,“ अंसारी है साहब किसी के दबके थोड़ी रहेंगे, 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा दो, फिर देखते हैं किसमें दम है।” शब्द अंकित करते हुए ट्वीट किया गया है।
उक्त ट्वीट की जांच उप निरीक्षक गजेंद्र सिंह द्वारा ग्राम कुंवरपुर बंजरिया में जाकर की गई। गांव में व्यक्तियों से वार्ता की गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त ट्वीट सद्दाम उर्फ नाजिम राजा पुत्र नाथू उर्फ सत्तार निवासी कुंवरपुर बंजरिया थाना हाफिजगंज बरेली द्वारा अपनी फेसबुक आईडी पर स्टोरी पर लगाया गया था जिसे उवैश, सोहिल, मुस्तफा, अरमान, ताहिर हुसैन, सलमान (निवासी ग्राम कुंवरपुर बंजरिया) और सलमान पुत्र सादिक हुसैन निवासी सैदपुर थाना इज्जत नगर बरेली द्वारा डाउनलोड कर वायरल कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा एक वर्ग समुदाय को दूसरे वर्ग के समुदाय के विरुद्ध अपराध करने के लिए प्रेरित करने हेतु उपरोक्त पोस्ट वायरल की गई है। जिस पर अन्य वर्ग के व्यक्तियों द्वारा रोष उत्पन्न किया जा रहा है जो विभिन्न समूहों के शत्रुता संप्रवर्तन और सौहार्द बने रहने पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला है।
उप निरीक्षक गजेंद्र सिंह की तहरीर पर सद्दाम उर्फ़ नाजिम रजा निवासी कुंवरपुर बंजरिया थाना हाफिजगंज निवासी उवैश, सोहिल, मुस्तफा, अरमान, ताहिर हुसैन, सलमान और थाना इज्जत नगर सैदपुर गांव निवासी सलमान पुत्र सदिक के खिलाफ धारा भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 153 ए/ 505 (ग )1 सीसी और सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 की आईटी एक्ट 74 तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। श्री अग्रवाल ने बताया कि सभी आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।