मुजफ्फरनगर। किसान क्रांति सेना के मंडल अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह ने कहा है कि एमजी वर्ल्ड विजन पब्लिक स्कूल प्रशासन द्वारा 8 छात्रों में उनके अभिभावकों पर मुकदमा कराया जाना बहुत ही निराशाजनक है, स्कूल प्रशासन की इस कार्य शैली से प्रतीत होता है कि स्कूल द्वारा शिक्षा को कम और व्यापारीकरण को ज्यादा महत्व दिया जाता है, स्कूल द्वारा की गई इस कार्य शैली से छात्र-छात्राओं में शिक्षा के प्रति अरुचि की भावना का उदय होगा। पीडि़त परिवार से मिलकर संगठन स्तर पर जल्द ही विचार-विमर्श कर व्यापारीकरण की महत्वाकांक्षा रखने वाले स्कूलों के विरुद्ध एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी, प्रशासन को भी अवगत कराकर इस तरह के स्कूलों की बरती जा रही अनियमितताओं की गहनता से जांच कराई जाएगी ।