मुजफ्फरनगर-शिक्षिका तृप्ता त्यागी ने अपना वीडियो बयान जारी करते हुए सफाई दी है। उन्होंने कहा, मेरा इरादा किसी की धार्मिक और सामाजिक भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था। वीडियो छेड़छाड़ के बाद प्रसारित किया गया है। वह दिव्यांग हैं,
बच्चों को कंट्रोल करने के लिए यह कदम उठाया था। मेरी गलती है कि छात्र को उसके सहपाठियों से नहीं पिटवाना चाहिए था। वीडियो से छेड़छाड़ कर उसे वायरल किया गया है। मैंने जो बात कही थी वो सब काट दी गई।
वीडियो वायरल करने वाले नदीम ने बताया कि मैं किसी काम से विद्यालय गया था। वहां पर देखा कि कुछ स्कूल के बच्चे एक-दूसरे छात्र को पीट रहे थे और मैडम ने कहा था कि यह जो मुस्लिम महिलाएं मायके चली जाती हैं, इनके बच्चे पढ़ाई पर ध्यान नहीं देते। मेरे वीडियो को कांट-छांट कर किसी ने आगे बढ़ा दी है।