Thursday, June 27, 2024

नोएडा में बालिका गृह से दो किशोरी लापता, मुकदमा दर्ज

नोएडा । थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-72 स्थित उद्ययन केयर बालिका गृह से दो नाबालिग लड़कियां लापता हो गई है। इस मामले में संस्था के पदाधिकारी ने थाना सेक्टर- 113 में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि सेक्टर 72 स्थित उद्ययन केयर बालिका गृह से दो लड़कियां किरण 14 वर्ष तथा अनुष्का 16 वर्ष 21 मार्च की रात्रि 8 बजे के करीब दूसरी मंजिल से स्नान गृह की खिड़की का शीशा निकालकर कपड़े की सहायता से नीचे उतर कर कहीं चली गई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में श्रीमती रितु रविंद्रन पुत्री एमजी रविंद्र ने थाना सेक्टर 113 में दोनों किशोरियों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय