नोएडा। थाना नालेज पार्क क्षेत्र के गलगोटिया कालेज के पास नोएडा एक्सप्रेसवे पर आज दोपहर को एक मर्सिडीज़ कार और बस में टक्कर हो गई।
इस घटना में 15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आज दोपहर एक बजे के बाद गलगोटिया कालेज के पास एक मर्डीज कार और यूपी रोडवेज की बस में सीधी टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में करीब 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया है। 2 की हालत नाजुक बनी हुई है।