Monday, April 28, 2025

बिजनौर के पूर्व विधायक मौहम्मद गाजी की जमानत याचिका दाखिल, 30 को होगी सुनवाई

मुजफ्फरनगर- जिला कारागार में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को मोबाइल देने के मामले में जेल में बंद बिजनौर के पूर्व विधायक मौहम्मद गाजी की जमानत अभी नहीं हो पाई है, आज उनके अधिवक्ताओं ने उनकी जमानत याचिका दाखिल की है, जिस पर 30 अप्रैल को सुनवाई होगी।

मुज़फ्फरनगर के रोहाना में किसान से लूट में शामिल 2 बदमाश गिरफ्तार, लूट के रुपये भी बरामद

 

[irp cats=”24”]

मुजफ्फरनगर के पूर्व विधायक शाहनवाज राणा 5 दिसंबर से जिला कारागार में बंद है। जीएसटी की डिप्टी डायरेक्टर श्रेया गुप्ता ने एक टीम के साथ वहलना चौक स्थित राणा स्टील पर छापा मारा था,वहां शाहनवाज राणा की श्रेया गुप्ता से तीखी बहस हुई थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था । इस मामले में उसी दिन शाहनवाज राणा को गिरफ्तार कर लिया गया था।

बागपत की पूर्वी यमुना नहर में ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, चालक घायल

शाहनवाज राणा पर उसके बाद से गैंगस्टर समेत कई नए मुकदमे दर्ज हो चुके हैं जिनके चलते अभी वे जेल से बाहर नहीं आ पा रहे हैं।

‘दे दे प्यार दे’, जेई ने महिला SDO का नाम लेकर गाया गाना, वीडियो वायरल होते ही हुआ सस्पेंड

इसी बीच जेल में उनकी बैरक से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ था, जेलर राजेश सिंह ने जब वह मोबाइल बरामद किया तो दोनों में तीखी झड़प हो गई, इसके बाद जेलर राजेश सिंह ने शाहनवाज राणा के खिलाफ थाना नई मंडी में जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज करा दिया था जिसके बाद शाहनवाज राणा को मुजफ्फरनगर की जेल से चित्रकूट की जेल स्थानांतरित कर दिया गया था, शाहनवाज राणा वर्तमान में चित्रकूट की जेल में ही बंद है।

 

इसी बीच शाहनवाज राणा के वकील नकली त्यागी ने आरोप लगाया था कि जेल में शाहनवाज की जमकर पिटाई की गई है, जिसके अदालत से आदेश भी हुए लेकिन जेल से बाहर पूरी जांच नहीं हो पाई है।

जेल में शाहनवाज राणा से बरामद मोबाइल का सिम बिजनौर से बसपा के पूर्व विधायक मौहम्मद गाजी के जरिए उन तक पहुंचना बताया गया था, जिसके बाद पुलिस ने गाजी को पूछताछ के लिए बुलाया और हिरासत में ले लिया और जेल भेज दिया ।

वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल जिंदल ने आज सेशन जज के यहां उनकी जमानत याचिका दाखिल की जिस पर 30 अप्रैल को सुनवाई होगी।

इसी बीच जिला जेल में मिले मोबाइल का सिम, जेल में जाने से पहले शाहनवाज राणा के परिजनों द्वारा भी प्रयोग किया गया था, जिसके चलते पुलिस ने शाहनवाज राणा की पत्नी इंतख़ाब राणा समेत उनके बेटे प्रिंस राणा और पुत्रवधू ,जो मोहम्मद गाजी की बेटी है , आदि को नोटिस जारी कर दिया है लेकिन वे सभी फरार है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। फिलहाल शाहनवाज राणा को कोई कानूनी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय