मेरठ। मेरठ शहर के सर्राफा कारोबार को गति देने के लिए वेदव्यासपुरी में जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क का निर्माण कराया जाएगा। यह भवन बेसमेंट पार्किंग के साथ पांच मंजिला होगा, जिसमें एक ही गेट से एंट्री होगी। इसमें बैंक, कस्टम ऑफिस, गैस सप्लाई समेत तमाम सुविधाएं होंगी और एक ही गेट से एंट्री होगी। राइट्स कंपनी ने इसकी डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बना ली है। पिछले महीने सर्राफा व्यापारियों के सामने प्रजेंटेशन हुआ। व्यापारी बेहद सस्ती दर पर जमीन मांग रहे हैं, जबकि मेडा सर्वे कराकर बाजार कीमत पर ही जमीन देने का मन बनाए हुए है।
बागपत की पूर्वी यमुना नहर में ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, चालक घायल
जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क में प्लान ए में छोटी बड़ी 196 यूनिट्स होंगी, जिसमें लगभग 63500 स्क्वायर मीटर कवर्ड एरिया होगा। इसी प्रकार प्लान बी में 214 यूनिट्स बड़ी और छोटी सभी मिलकर बनेंगी।
मुज़फ्फरनगर के रोहाना में किसान से लूट में शामिल 2 बदमाश गिरफ्तार, लूट के रुपये भी बरामद
इसमें लगभग 64,500 स्क्वायर मीटर जगह बना कर दी जाएगी। इसी के साथ कॉमन फैसिलिटी सेंटर, बैंक, कस्टम ऑफिस, गार्ड रूम, पॉवर बैकअप सप्लाई, गैस सप्लाई, एयर पाइप लाइन, ईटीपी, एसटीपी, गोल्ड लॉकर रूम आदि सुविधाएं होंगी। इस प्रोजेक्ट के नजदीकी ज्वेलर्स के लिए एक बड़ा कांपलेक्स आधुनिक सुविधाओं के साथ हो ताकि वर्कशॉप और रिटेल शोरूम एक दूसरे के पूरक के रूप में कार्य करेंगे।