Tuesday, April 22, 2025

सहारनपुर में पुलिस ने दो शातिर चोरो को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी का माल किया बरामद

सहारनपुर।  सहारनपुर जनपद की थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम ने दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद की थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम ने दो शातिर चोरों सलमान उर्फ मुन्ना पुत्र फुरकान निवासी सिराज कालोनी थाना मण्डी सहारनपुर व हसीन पुत्र अब्दुल रहमान निवासी पीर वाली गली नं0 16 थाना मण्डी सहारनपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्तों से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है।
बता दें कि गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों और दो अन्य व्यक्तियों द्वारा वादी इन्तजार अली पुत्र स्व० सुलेमान निवासी बागे जन्नत मस्जिद के पास रमजानपुरा थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर के घर में घुसकर एक लेडिज बैग को जिसमें दो सोने के हार वजन करीब 28.400 ग्राम कीमत करीब एक लाख 48 हजार रुपये, 01 रियलमी कम्पनी का मोबाइल फोन, तथा 35 हजार रुपये नकद चोरी किए थे। जिसके सम्बन्ध में वादी की ओर से बीएनएस की धाराओं में मामला पंजीकृत कराया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर रोहित सजवान द्वारा उपरोक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिए थे।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में तथा देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चन्द्रसैन सैनी के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दोनों अभियुक्तों सलमान उर्फ मुन्ना पुत्र फुरकान निवासी सिराज कालोनी थाना मण्डी सहारनपुर और हसीन पुत्र अब्दुल रहमान निवासी पीर वाली गली नं0 16 थाना मण्डी सहारनपुर को बेहट रोड से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया हुआ सामान जिसमें 02 हार (पीली धातु), 01 मोबाइल फोन, 04 आधार कार्ड, 01 लेडीज बैग (रंग काला) बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें :  सहारनपुर में पशु चोरों ने घेर का ताला तोड़कर लाखों रुपए कीमत के पांच पशु किए चोरी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय