नोएडा। थाना फेस-2 में एक व्यक्ति ने सात लोगों को नामित करते हुए इलाहाबास गांव में स्थित करोड़ों रुपए की जमीन को धोखाधड़ी कर किसी और को बेचने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट के आदेश पर 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि पंकज लुनिया नामक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने इलाहाबाद गांव में 16,570 वर्ग मीटर जमीन धन सिंह, आसाराम आदि से 12 करोड़ 88 लाख 20 हजार रुपए में वर्ष 2013 में खरीदी थी। उनके अनुसार उनके पक्ष में इकरारनामा आदि हुआ, तथा विक्रेता पक्ष ने कहा कि एनओसी आदि दिलाने की जिम्मेदारी उनकी होगी।
उन्होंने बताया कि ये लोग धोखाधड़ी करके उस जमीन को किसी और को बेचने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बाबत पीड़ित ने आसाराम, परम सिंह, सतपाल, बुद्ध प्रकाश, सुधीर, सतवीर तथा श्रीमती श्यामा देवी को नामित करते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ है।