Monday, April 14, 2025

मुज़फ्फरनगर में ज़मीन के नाम पर 27 लाख हड़पे, एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज

मीरापुर। थाना क्षेत्र के ग्राम बलीपुरा निवासी एक व्यक्ति से नौ लोगों ने धोखाधड़ी व षडयन्त्र के तहत जाल साजी कर फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा कराने के नाम पर 27 लाख रूपये हडप लिये। पीडित व्यक्ति द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सभी आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया है।

इलियास पुत्र शमशेर ग्राम वलीपुरा मजरा मुझेडा थाना मीरापुर तहसील जानसठ द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमे के अनुसार जाफर अब्बास पुत्र मौ. जाफर व रजा हैदर व तौसीफ हैदर व मोहसीन नवाब पुत्रगण मौ. जाफर व फरहत पत्नी रफत हैदर निवासीगण ग्राम महमूदपुर सम्भलहेडा थाना मीरापुर तहसील जानसठ की कृषि भूमि ग्राम सम्भलहेडा में स्थित है।

इस भूमि को खरीदने के लिए इलियास द्वारा उक्त लोगो 27 लाख रूपये खातो में दिये गये परंतु उक्त लोगो भूमि को एक राय होकर एक संगठित गिरोह बनाकर धोखाधड़ी व षडयन्त्र के तहत जालसाजी कर बदनीयती छलपूर्वक उक्त भूमि के सम्बन्ध में प्रतिफल प्राप्त कर उक्त भूमि का बैनामा सुनील कुमार पुत्र चेत्तू निवासी ग्राम सालारपुर थाना जानसठ व इकबाल अहमद पुत्र असगर निवासी मौ. हुसैनपुरा कस्बा व थाना जानसठ के हक में कर दिया है, जबकि उक्त भूमि किसी अन्य व्यक्ति को विक्रय करने का अधिकार उक्त लोगो के पास नही था, क्योंकि उक्त लोग उससे सत्ताईस लाख रूपये प्राप्त कर चुके थे। इस प्रकार उक्त लोगो द्वारा धोखा देकर, पूर्व योजना के तहत षडयन्त्र करके जालसाजी की बदनीयती व छल पूर्वक 27 लाख रूपये की रकम हड़प कर ली गयी।

इसकी शिकायत पीडित इलियास द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जाफर अब्बास, शुजा हैदर, तौसीफ हैदर, मोहसीन नवाब, फरहत जेहरा, सुनील, इकबाल अहमद व अनवर तथा अब्दुल समद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें :  सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में की 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी, 8 अप्रैल से लागू होंगी नई दरें
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय