खतौली। लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराये जाने के साथ ही चुनाव के दौरान अवैध धन व शराब, मादक पदार्थों तथा अवैध शस्त्र आदि के परिवहन को रोकने के लिए जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन में चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के अन्तर्गत भंगेला चौकी के पास एसएसटी टीम के स्टैटिक मजिस्ट्रेट अनिल कुमार तथा खतौली कोतवाली पुलिस द्वारा वाहनों की चैकिंग किए जाने के दौरान स्कॉर्पियो कार से पांच लाख रुपये की नकदी ज़ब्त की हैं।
कोतवाल उमेश रोरिया ने बताया कि पूछताछ करने पर स्कार्पियो कार सवार शुहैब मलिक पुत्र कल्लू निवासी खेकडा जनपद बागपत बरामद रुपयों के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब तथा इसके स्रोत से सम्बन्धित कोई प्रपत्र नहीं दिखा सका, जिसके चलते एसएसटी टीम ने बरामद रुपयों को जब्त करके लिखा पढ़ी में खतौली पुलिस के हवाले कर दिए। कोतवाल उमेश रोरिया ने बताया कि जांच पड़ताल के पश्चात इस संबंध में आगे आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।