Saturday, September 21, 2024

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से होने जा रहीं शुरू

नई दिल्ली। देशभर में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। अब इन परीक्षाओं में 10 दिन से भी कम का समय बचा है, 10वीं एवं 12वीं की यह सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। 15 फरवरी को शुरू हो रहीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल तक चलेंगी।

सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक, 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं पांच अप्रैल को समाप्त होंगी। सीबीएसई बोर्ड बता चुका है कि बारहवीं कक्षा के लिए जो परीक्षाएं पहले 4 अप्रैल को होनी थीं, अब वे परीक्षाएं 27 मार्च को आयोजित की जाएंगी। पहले 4 अप्रैल को 12वीं कक्षा की उर्दू, संस्कृत, कर्नाटक म्यूजिक व टैक्सेशन आदि की परीक्षाएं होने थीं। हालांकि नए कार्यक्रम के मुताबिक, अब 27 मार्च को ली जाएंगी।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

सीबीएसई बोर्ड का कहना है कि 10वीं और 12वीं, दोनों ही कक्षाओं के लिए परीक्षाएं सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होंगी और दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होंगी।

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक, दसवीं कक्षा के लिए पहला टेस्ट पेंटिंग का है। 27 फरवरी को दसवीं कक्षा के लिए अंग्रेजी की परीक्षा ली जाएगी। 4 मार्च को विज्ञान की परीक्षा होगी। 11 मार्च को संस्कृत, 15 मार्च को सोशल साइंस, 17 मार्च को हिंदी और 21 मार्च को गणित की परीक्षा ली जाएगी।

वहीं 12वीं कक्षा के लिए 15 फरवरी को पहली परीक्षा एंटरप्रेन्योरशिप की होगी। 20 फरवरी को हिंदी, 24 फरवरी को इंग्लिश, 28 फरवरी को केमिस्ट्री, 2 मार्च को जियोग्राफी, 6 मार्च को फिजिक्स, 9 मार्च को लीगल स्टडीज, 11 मार्च को गणित, 16 मार्च को बायोलॉजी और 17 मार्च को इकोनॉमिक्स की परीक्षा ली जाएगी।

सीबीएसई के मुताबिक, 12वीं कक्षा के लिए 20 मार्च को पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा ली जाएगी, 25 मार्च को बिजनेस स्टडीज, 29 मार्च को हिस्ट्री, 31 मार्च को अकाउंटेंसी, 1 अप्रैल को होम साइंस और 3 अप्रैल को सोशियोलॉजी की परीक्षा होगी, 4 अप्रैल को होने वाली उर्दू, संस्कृत व टैक्सेशन आदि की परीक्षाएं अब 27 मार्च को ली जाएंगी। 5 अप्रैल को साइकोलॉजी की आखरी परीक्षा ली जाएगी। छात्र पूरी डेट शीट सीबीएसई की वेबसाइट पर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

सीबीएसई बोर्ड का कहना है कि उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षाओं का विस्तृत टाइम-टेबल उपलब्ध है। छात्रों को भी इस विषय में जानकारी दी जा चुकी है। इसके साथ ही सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों से कहा है कि उन्हें किसी भी अन्य डेट शीट या सोशल मीडिया पर शेयर की जाने वाली जानकारी से भ्रमित नहीं होना चाहिए।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय