मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में मामूली विवाद के चलते नगवा गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें एक दबंग युवक ने महिला पर हमला कर दिया। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक को महिला पर कई वार करते हुए और यहां तक कि ईंट से हमला करते हुए साफ देखा जा सकता है।
बुढ़ाना के नगवा गांव में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें एक दबंग युवक ने महिला पर हमला कर दिया। मारपीट की यह घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी युवक महिला पर कई बार वार कर रहा है और ईंट से भी हमला करता नजर आ रहा है। यह घटना तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, बुढ़ाना थाना पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मुज़फ्फरनगर में युवक की मौत की जांच के लिए लखनऊ से पहुंची एसआईटी, 2019 में हुई थी युवक की मौत
बुढ़ाना सीओ गजेंद्र सिंह ने बताया कि मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। इस पर बुढ़ाना थाना पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और आरोपी की पहचान कर जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने कहा कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।