Saturday, May 10, 2025

व्यापार बंधु बैठक: समस्याओं के समाधान के लिए सीडीओ ने दिए निर्देश

शामली। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आज विकास भवन के सभागार में व्यापार बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यापारियों ने अपनी विभिन्न समस्याएं रखीं, जिनके समाधान के लिए सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

योगी ने परखी सहारनपुर में विकास योजनाओं और कानून व्यवस्था की हकीकत

प्रदेश उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल शामली, अंकित गोयल ने आईजीएल लाइन डाले जाने से शहर की सड़कों की खराब स्थिति और जगह-जगह बने गड्ढों से हो रहे हादसों का मुद्दा उठाया। इस पर सीडीओ ने अधिशासी अधिकारी शामली को जल्द मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए।

इसके अलावा, पालिका बाजार के बाहर अवैध टेंपो और फल-सब्जी के ठेलों के कारण लगने वाले जाम की समस्या पर भी चर्चा हुई। करनाल रोड से जिला अस्पताल तक नहर की पटरी पर लाइट की व्यवस्था न होने के मुद्दे पर सीडीओ ने बताया कि इस दिशा में कार्रवाई जारी है और जल्द समाधान होगा।

मुजफ्फरनगर में नमाज के दौरान कहासुनी, जसोई गांव में हुआ खूनी संघर्ष, लाठी-डंडों और पत्थरबाजी में कई घायल

प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल, घनश्याम दास गर्ग ने डाकघर से जुड़ी समस्याएं सामने रखीं, जिनके समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया।

बैठक में उपायुक्त प्रशासन विजय कुमार, राज्य कर अधिकारी, अन्य विभागीय अधिकारी और व्यापार बंधु उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय