Saturday, April 26, 2025

पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध केंद्र सरकार : केंद्रीय मंत्री

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी क्षेत्र (डोनर) विकास मंत्री बी.एल. वर्मा ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने एक्स पर लिखा, “भारत सरकार अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों सहित पूरे पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी के कारण समृद्धि बढ़ रही है।” मंत्री ने अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले में नेचिफू सुरंग का एक वीडियो भी साझा किया, जिसका उद्घाटन मंगलवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ पूर्वोत्तर राज्यों को धन की देवी के आठ रूपों ‘अष्ट लक्ष्मी’ का नाम दिया था।

सरकार ने पहले कहा था कि उसने स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार से लेकर पर्यटन को बढ़ावा देने, लोगों को सशक्त बनाने और कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के अलावा सुरक्षा बढ़ाने तक क्षेत्र में बदलाव के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय