Saturday, May 10, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने किसान प्रदर्शन को लेकर सुनवाई 10 तक टाली

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने किसान प्रदर्शन को लेकर 10 जनवरी तक सुनवाई टाल दी है। साेमवार काे सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार की ओर पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने काेर्ट से और वक्त दिए जाने की मांग की।

 

यूपी में बीजेपी जिला अध्यक्षों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, 60 साल से कम उम्र वाले ही भर सकेंगे नामांकन !

 

सुनवाई के दाैरान काेर्ट में वरिष्ठ वकील सिब्बल ने बताया कि हमने प्रदर्शनकारी किसानों को समझाया है कि वो सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित उच्चाधिकार कमेटी से मुलाकात कर लें। उम्मीद है कि किसान मान जाएंगे। इसके लिए थोड़ा और वक्त दीजिए। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उम्मीद जताई कि गतिरोध के हल की दिशा में कुछ सकारात्मक होगा।

 

 

राष्ट्र-धर्म निभाने के लिये सदैव तैयार रहा जनजातीय समुदाय: योगी

 

इससे पहले 28 दिसंबर 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की खराब तबीयत पर चिंता जताते हुए पंजाब सरकार से नाराजगी जताई थी। जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने पंजाब सरकार से कहा था कि कोर्ट के आदेश के बावजूद डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती न करना अवमानना का मामला है और कोर्ट का अगला कदम क्या होगा, यह राज्य सरकार को पता होना चाहिए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय