लखनऊ। इंटौजा थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक युवक की लाश मिली है। मृतक की पहचान न होने पर पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
राष्ट्र-धर्म निभाने के लिये सदैव तैयार रहा जनजातीय समुदाय: योगी
पुलिस के मुताबिक, हर्षा इन्स्टीट्यूट के पास हाइवे के किनारे एक व्यक्ति के मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली। इस पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक 28 वर्षीय युवक की लाश पड़ी हुई है। शव करीब 10-12 घण्टा पुराना प्रतीत हो रहा है। शव पर कोई जाहिरा चोट निशान नहीं है।
शव के शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। शव का पंचायतनामा कर शिनाख्त के लिए मोर्चरी हाउस में रखवाया गया है। आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।