मुजफ्फरनगर। आर्य समाज जीटी रोड खतौली पर जाट सभा की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर करण सिंह खानपुर ने की। बैठक में अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेश मुख्य महासचिव धर्मेंद्र तोमर ने बताया कि केंद्र में भारत सरकार द्वारा जाटों को पिछड़ा वर्ग श्रेणी में वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण कर आरक्षण दिया गया था, लेकिन वर्तमान सरकार ने सन 2015 में केंद्रीय सेवा में आरक्षण रद्द कर दिया था, समाज और संगठनों के विरोध के कारण सरकार ने आरक्षण बहाल करने का वादा किया था, लेकिन आज तक केंद्र सरकार ने जाट आरक्षण को लेकर कोई कदम नहीं उठाया है।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के साथ-साथ आठ अन्य राज्यों में जाटों को आरक्षण प्राप्त है। इसी संबंध में वर्तमान सरकार को वादा याद करने के लिए 20 नवंबर को दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन होगा, जिसकी तैयारी में जिला व मंडल स्तर पर अधिवेशन चल रहे हैं।
जिला अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह ने बताया कि जाट आरक्षण की मांग को लेकर दिनांक 29 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर में विशाल सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष प्रताप चौधरी और प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे। मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कहा कि सहारनपुर मंडल की तीनों जिलों में संगठन को मजबूत कर जाट आरक्षण बहाली की मुहिम को चलाया जाएगा।
बैठक में मुख्य रुप से तहसील अध्यक्ष जसवीर राणा,धनेन्द्र तोमर पूर्व सभासद, ओमपाल सिंह चेयरमैन, टीटू प्रधान ब्लॉक अध्यक्ष, विजयपाल चेयरमैन, अनिल प्रधान, राकेश ताजपुर, चहक सिह राठी प्रधान, अरविंद बालियान, दयानन्द आर्य , खानपुर अशोक प्रधान दुधाहेडी, गूडडु प्रधान, कुलदीप सिंह, अंकुर तोमर, नीरज बालियान, अकुर काकरान , अमन रॉयल, आशीष बालियान, मुकेश चौहान, अमित चौधरी, विशान्त राठी, विशाल तोमर सभासद, युवराज तोमर, ओमप्रकाश सिंह आदि समाज के लोग उपस्थित रहे।