Monday, December 23, 2024

शामली में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित, लैपटाप,टेबलेट व चेक किए वितरित

शामली। जनपद में प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें माध्यमिक शिक्षा विभाग उ० प्र० हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की जिले की टॉप छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया और लैपटाप,टेबलेट व 1 लाख व 21 हजार रुपए के चेक वितरित किए गए।

शामली जनपद में मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें बीजेपी सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के वर्ष 2023 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं को उचित स्थान प्राप्त करने पर सम्मान दिया गया है।

इस सम्मान समारोह का आयोजन शामली जनपद की तहसील शामली में किया गया है। सभागार कक्ष में उपस्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता व शामली जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक ने मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार दिया है। जिले में हाईस्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को एक लैपटॉप व ₹100000 के चेक वितरण किया गया.वही कई स्कूलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को एक-एक टेबलेट व 21-21 हजार रुपए के चेक वितरित किए हैं।

सम्मान समारोह के इस कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक व पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा और कैराना लोकसभा सीट से सांसद प्रदीप चौधरी सहित बीजेपी एमएलसी वीरेंद्र सिंह गुर्जर व शामली सदर सीट से पूर्व विधायक तेजेंद्र निरवाल सहित व एसपी शामली मौजूद रहे.इस दौरान मेधावी छात्र छात्राएं कार्यक्रम में शामिल हुए मेधावी छात्र छात्राओं का यह सम्मान समारोह उनके उज्जवल भविष्य को बेहतर बनाने के लिए और उनकी हौसला अफजाई करने के लिए क्या गया है।

प्रदेश सरकार की मंशा है कि वह छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करें. इस दौरान शामली जनपद के स्कूलों के छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम में सम्मान पाकर गदगद नजर आए.छात्र-छात्राओं का कहना है कि उन्होंने अपनी मेहनत से आज यह मुकाम हासिल किया है। बाकी छात्र-छात्राओं से भी यही उम्मीद है कि वह अपनी मेहनत और लगन से पढ़ाई करें और अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन करें। सफलता का यह श्रेय छात्र-छात्राओं ने अपने परिजनों व गुरुजनों को दिया है। सम्मान समारोह में हुए शामिल छात्र छात्राएं काफी खुश है और वह प्रदेश सरकार का धन्यवाद कर रहे हैं ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय